सम्मानजनक पीपीपी एवं बोनस पाना हमारा अधिकार:-प्रेमचंद सिमरा

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 19 जुलाई 2023 को टीम एचएमएस के कार्यकर्ताओं ने भेल की 21 तारीख को होने वाली दिल्ली में संयुक्त समिति की बैठक में अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाने लिए भेल हरिद्वार के फाउंड्री गेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जमकर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया गया। जिसमें सर्वप्रथम पिछले 2 वर्ष के पीपी और बोनस के सम्मानजनक भुगतान की मांग की गई ,मृतक आश्रित को शत प्रतिशत रोजगार की मांग की गई, मेडिकल डिपेंडेंसी सीमा 1500 से 15000 की मांग की गई।

कैंटीन एवम ट्रांसपोर्ट सब्सिडी बहाल करने की बात की गई,मृतक आश्रित को रिटायरमेंट डेट तक आवास में रहने की सुविधा बहाल की जाए, आर्टीजन की भर्ती सीध्र चालू की जाए टाउन शिप का बजट बढ़ाया जाए. दिल्ली के अन्य अस्पताल भी बीएचईएल अस्पताल के पैनल पर लिये जाए।

 

कॉरपोरेट लेवल की आदि कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करने वालों में मुख्य वक्ता अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा महामंत्री. पंकज शर्मा फेडरेशन महामंत्री मनीष सिंह उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह,सत्य शील वत्स एवम शुभाष पुरोहित हेमू अध्यक्ष संदीप मलिक महामंत्री मोहित शर्मा बिरेन्द्र चौहान राम कुमार फाउंड्री महामन्त्री अर्जुन अध्यक्ष अरुण नायक आदि रहे कार्यक्रम में अशोक, राजीव, नरेश, अमित, ऋषिपाल, शैलेष, दीपक, प्रदीप गुरप्यार, दिलीप, मुन्नवर ,सचिन, अजीत योगेन्द्र, रनवीर , पीयूष ,राजपाल,अरुण, अतुल,हरेंद्र,श्रीपाल,संदीप,हरप्रताप, सुनील, दवेन्द्र, मीजान, रणधीर आदि सैकङों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.