शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ” 50 दिन एक सौ पचास काम” के अंतर्गत न्यू शिवालिक नगर वार्ड नं. 5 में दो हैंड पंप,सोलर लाईट का शुभारंभ/शिलान्यास किया।

हरिद्वार,शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ” 50 दिन एक सौ पचास (150) काम” के अंतर्गत न्यू शिवालिक नगर वार्ड नं. 5 में दो हैंड पंप (कार्य नं.123,124) तथा सोलर लाईट (कार्य नं.125) का शुभारंभ/शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए पालिका अध्यक्ष का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं यह जो अभियान हमने क्षेत्र के विकास के लिए चलाया है इस अभियान के अंतर्गत ही क्षेत्र की अनेक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। जो शेष कार्य रह जाएंगे उन्हें भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, नाली , पुलिया, पार्कों का सौन्दर्यकरण, हैंड पम्प , सोलर लाईट आदि अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। क्षेत्र में छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो इसके लिए निरन्तर कार्य जारी हैइस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,सभासद सुमन शर्मा व पंकज चौहान,पवन शर्मा, रितु ठाकुर ,हनुमान, मानवीर,राजीव पुंडीर, श्याम, वीरेंदर, राजीव गौर, अनिल दत्ता, मुकेश,संजीव, मनीषा त्यागी, सोनिया गौर,रेनू गौर, स्वेता, दीपा, कल्पना, व.के. धीमान, धन सिंह रावत, अखिलेश गुप्ता, मदन त्यागी, सपना शर्मा, डॉ. राकेश,राज कुमार शर्मा, पूजा, शीतल शर्मा, प्रमोद डोभाल,गौरव गुजर, सुधांशु राय, वेदांत चौहान, सोनू सैनी, दीपक कुमार, गजेन्द्र सिंह,अजय धिमान, पार्टी कार्यकर्ता बंधु व सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।