स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में 30 जुलाई को सुपर स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप का आयोजन।

हरिद्वार,स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट प्राचीन अवधूत मंडल द्वारा आगामी 30 जुलाई को सुपर स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल चेकअप कैंप में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरतमंदों की विभिन्न विशेषज्ञ डॉ चिकित्सकीय परामर्श देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निधि धीमान ने बताया कि 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरतमंदों की विभिन्न विशेषज्ञ डॉ जिसमे मुख्य रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल चंदोला (हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट सर्जन ), डॉ ए के जैन (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ अशोक कुमार(आयुर्वेदिक विशेषज्ञ), डॉ राहुल आहार (त्वचा रोग विशेषज्ञ), चिकित्सकीय परामर्श देने जा रहे है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान नेत्र जांच की भी जायेगी तथा साथ ही नियमित चिकित्सक जैसे फिजिशियन, सर्जन, दंत रोग विशेषज्ञ, व फिजियोथैरेपिस्ट भी अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान ब्लड टेस्ट, एक्सरे, एवं अन्य जांचे भी न्यूनतम दरों पर की जाएगी। कैंप मे सभी को मास्क पहनकर आना जरूरी है।