संतो के दर्शन और संतों की संगत मनुष्य के जन्मों जन्म के पुण्यों के उदय होने से प्राप्त होती है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 18 अप्रैल 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्री श्याम वैकुण्ठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने आज पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े में पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन दर्शन करने के साथ-साथ उनसे शिष्टाचारिक भेंट वार्ता कि और उन्हें 5 मई 2025 को श्याम वैकुंठ धाम में आयोजित कार्यक्रम में पधारने हेतु आमंत्रण पत्र दिया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा संतों के पावन दर्शन और संतों की पावन संगत जन्मो जन्म के पुण्यों के उदय होने से प्राप्त होती है इस अवसर पर श्री अंजना माता मंदिर के महंत सतीश गिरी महाराज भी उपस्थित थे