वन विभाग द्वारा वन जीवो हेतु सूखे तालाबों में पानी भरवारा गया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 19 अप्रैल 2025 वन विभाग राजाजी टाइगर नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत तथा मनसा देवी टीबडी क्षेत्र तथा बिलेश्वर क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया के सामने वन विभाग क्षेत्र में सूखे पड़े वन क्षेत्र के तालाब में वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा टैंकरों से पानी भरवारा गया ताकि वन्य जीव पानी की तलाश में वन क्षेत्र से बाहर न आ सके क्योंकि आजकल तप तपती गर्मी में वन क्षेत्र के तालाबों का पानी सूख चुका है पानी की तलाश में वन के जीव इधर-उधर भटकने लगते हैं जो कई तरह की दुर्घटनाओं के कारण होने के साथ-साथ वन्यजीवों को भी खतरा हो जाता है इसलिये उनके लिए वन क्षेत्र में ही समुचित पानी की व्यवस्था उचित होती है क्षेत्र के डिप्टी रेंजर बी तिवारी ने बताया गर्मी के समय में वन्यजीवों के लिये वन क्षेत्र में पानी की कमी आ जाती है इसलिए आपूर्ति करना अनिवार्य है।