श्री ध्रुव चेरिटेबल हॉस्पिटल के संचालक संत बालकदास महाराज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिनांक 19/4/25, श्री ध्रुव चेरिटेबल हॉस्पिटल के संचालक संत बालकदास महाराज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उदघाटन (माननीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ) के बड़े भाई श्री वीरेंद्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा किया गया। शिविर मे काफी संख्या में रोगियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त किया।
 
चिकित्सा शिविर मे वीरेंद्र रावत एवं संत बालकदास महाराज द्वारा सामाजिक विषयों को लेकर चर्चा की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र रावत ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे कि समाज के हर वर्ग को चिकित्सा जैसे मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रहना पड़े। किसी को रोग मुक्त करने से बड़ी कोई सेवा नहीं नर सेवा में ही नारायण सेवा का भाव रखना चाहिये किसी पीड़ित व्यक्ति को अगर समय रहते सुलभ चिकित्सा मिल जाये तो उसके हृदय से निकलने वाला आशीष अति फलदायी होता है।चिकित्सा शिविर मे अनेक रोगियो एवं हास्पिटल के सभी सदस्यो ने भाग लिया।