9 September 2025

आज की मस्ती की पाठशाला का आयोजन बेहद शानदार रहा।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार दिनांक 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षार्थियों में मस्ती की पाठशाला की बालिका रेखा जोकि “मस्ती की पाठशाला” में बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाने का भी दायित्व जिम्मेदारी से निर्वहन करती हे ने कक्षा बारहवीं में कॉमर्स स्ट्रीम से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बालिका रेखा, चंडी घाट की बस्ती में रहने वाली सबसे अधिक पढ़ने वाली और सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली पहली बालिका बनी।

 

बालिका रेखा को eMACH समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए आने वाले उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं करी।

बालक लक्की प्रथम कक्षा में 65.11% अंक , बालिका जिया तृतीय कक्षा में 74% अंक, बालिका गायत्री सप्तम कक्षा में 58.4% अंक, बालक दयानंद U.K.G. कक्षा में 62% अंक, बालिका रेनू U.K.G कक्षा में 79% अंक, बालक देव तृतीय कक्षा में 75 % अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। मस्ती की पाठशाला के सभी बालक बालिकाएं उत्तम अंकों द्वारा उत्तीर्ण हुए।

eMACH समिति ने सभी बालक बालिकाओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। एवं नई कक्षा में प्रवेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि जीवन में सदैव अनुशासित रहकर शिक्षा रूपी वृक्ष के फलों का आनंद लिया जा सकता है इसलिए सभी खूब मेहनत और लग्न एवं अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता समाज देश का नाम रोशन करें।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.