संत निरंकारी मिशन की ज्वालापुर ब्रांच के सेवादारों ने रक्तदान जागरूकता रैली निकाल जन जन को जागरूक किया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी मिशन द्वारा पुरे देश में मानव एकता दिवस मनाया जाएगा। जिस श्रखला में हरिद्वार की ज्वालापुर ब्रांच में ‘मानव एकता दिवस’ पर रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार 24 अप्रैल,को किया जाएगा। यह दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है।
 
आज ज्वालापुर ब्रांच के सेवादारों द्वारा रक्तदान के लिए बाहदराबाद निरंकारी भवन से रावली महदुद तक जागरूकता रैली निकाल कर एवं संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरेटेबल फाउंडेशन के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटिका कर जन जन को रक्तदान महादान के लिए जागरूक किया गया।
ज्वालापुर ब्रांच के मुखी मंगत राम जखमोला ने सभी का धन्यवाद कर रैली का समापन किया।