सड़क हादसे मे गायक पवनदीप घायल,दो साथियो व चालक को भी आई गंभीर चोट किया रेफर

सम्पादक प्रमोद कुमार
इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई इस हादसे मे पवनदीप और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए है। दोनो को तुरन्त नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया।
 
हादसा अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुआ।उत्तराखंड से दिल्ली वक्त सिंगर पवनदीप की गाड़ी हाइवे पर खडी केंटर मे पीछे से जाकर टकरा गई। इस सड़क हादसे मे सिंगर पवनदीप समेत दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को गंभीर हालत मे उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
इस हादसे मे पवनदीप की कार कृ परखच्चे उड गए पवनदीप के साथ ही चालक को भी हादसे मे गंभीर चोटे आई है।हादसे की जानकरी मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पवनदीप व चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल मे पहुंचाया।