30 August 2025

सीवर कार्यदायी संस्था की ओर से की जा रही लापरहवाही की हो जांच- सुनील सेठी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

कार्यदायी संस्था के खिलाफ महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों व्यापारियों ने सत्यम विहार भूपतवाला के सामने जताया रोष।

 

सरकार की दी हुई जनहित सौगात सीवर कार्यों को पलीता लगा लगा रही सीवर कार्यदायी संस्था।

लापरवाह भारी कमियों से कार्य कर रही संस्था अनुभवहीन कार्य कर जनता को परेशान करने ओर सरकार के पैसे का दुरपयोग करने का कर रही कार्य।

हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल में जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने लापरहवाही से सीवर के किए जा रहे भूमिगत कार्यों पर रोष जताते हुए कहा कि अनियोजित भारी अनियमिताओं से हो रहे सीवर कार्य से जनता को बाद में होना पड़ेगा परेशान। सरकार की एक अच्छी सौगात को कार्यदायी संस्था लापरहवाही से कार्य कर सरकार की छवि को जनता के सामने धूमिल करने का कार्य कर रही है क्योंकि बहुत से स्थानों पर बिना बजरी कंक्रीट डाले सीधे रेते के ऊपर पाइप बिछाए गए है जो बाद में बैठेंगे सीवर ओवरफ्लो होंगी सड़के धंस जाएगी साथ ही जिन सड़को पर जो मेनहाल बन गए है जिसमें भारतमाता पुरम, गायत्री विहार, सत्यम विहार, भट्टा कालोनी, श्यामलोक सहित हरिपुर के कुछ स्थान एवं समूचे उतरी हरिद्वार वहां कोई सड़क निर्माण न होने से राहगीर स्थानीय निवासी चोटिल हो रहे है परेशान हो रहे है कुछ जगहों पर जो सड़के विरोध के बाद शुरू की जा रही है वो पूरी न बनाकर सिर्फ बीच का हिस्सा बनाया जा रहा है जबकि दोनों तरफ की सड़के इस विभाग के कार्यों से क्षतिग्रस्त हुई उसमें भी पुरानी टाइल टूटी टाइल लगाई जा रही है सभी कार्यों में सीमेंट की मात्रा कम होने से बाद में सड़के भी बैठेंगी और सीवर पाइप भी। स्थानीय निवासी धर्मशाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भीम सैन, दीपक उप्रेती एवं हरीश साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार से कार्य हो रहा है निश्चित ही भविष्य में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी इन सभी कार्यों की जांच कमेटी बने जो निष्पक्ष जांच करे सरकार के जनता के पैसे का दुरपयोग किया जा रहा है जहा एक तरफ सीवर कार्यों की शुरुवात से जनता खुश है वहीं दूसरी तरफ संस्था की लापरहवाही से जनता त्रस्त जिस ओर जिला अधिकारी मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजू जोशी,हरिमोहन भारद्वाज, सतनाम सिंह, गोकुल डबराल, डॉक्टर अतिथ ऐरन, शलभ गुप्ता, परमेश गोयल, लालजी यादव, महेश कालोनी, एस एन तिवारी, राजेश पांडे,राकेश सिंह,पवन पांडे,सचिन अग्रवाल, लक्की अनेजा,मंगल सिंह, मनोज कुमार, गौरव शर्मा, अनिल कोरी,विनीत शर्मा, देवेश अरोड़ा, ललित कुमार, रवि चावला सहित कई निवासी व्यापारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.