हरिहर भागवत पुरुषोत्तम धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 15 मई 2025 जसविंदर एनक्लेव भूपतवाला स्थित हरिहर भागवत पुरुषोत्तम धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया संत समागम का संचालन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानन्द महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पावन वर्षा एवम संतों की कृपा कल्याणकारी तथा भव तारिणी होती है इस अवसर पर बोलते हुए नगर विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा संतो के पावन दर्शन तथा संतों का पावन मार्गदर्शन हमें सार्थकता प्रदान करता है संत कृपा बड़ी ही परम सुखदायी होती है एवं संतों के दर्शन परम आनंद देने वाले कल्याणकारी सिद्ध होते हैं इस अवसर पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों और गुरुजनों का सानिध्य तथा मार्गदर्शन प्राप्त होता है संतों का मार्गदर्शन जीवन का उद्धार कर देता है इस अवसर पर पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन अखाड़े के रमता पंच श्री महंत रामनवमी दास महाराज को रमता पंच चुने जाने पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी रामनवमी दास महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से निकलने वाली दिव्य ज्ञान की किरणें मनुष्य के ज्ञान चक्षु खोल देती है और उनके जीवन को कल्याण की और अग्रसर करती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महामंडलेश्वर श्री जगदीश दास उदासीन महाराज ने कहा हमारे धर्म ग्रंथ ईश्वर की गाथा एवम कृपा के सूत्रधार है श्रीमद् भागवत कथा मानव कल्याण जीवन सुधा रस है इस पावन कथा के दूर से सुनने मात्र से भी मनुष्य के जीवन के सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं उसका लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस पृथ्वी लोक पर दो प्रकार की गंगा बहती है एक मां भागीरथी जिनमें स्नान करने मात्र से मनुष्य पाप मुक्त हो जाता है जीवन तृप्त हो जाता है दूसरी गंगा संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में बहती है जो मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देती है पलक झपकते ही हमारे सतगुरु देव हमें ईश्वर के दर्शन करा देते हैं संतों की संगत एवं संतों की सेवा बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होती है आज संत रूपी गंगा यहां बैठे सभी भक्तों के जीवन का उद्धार कर रही है इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमल दास महाराज ने कहा बड़े ही भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिन्हें सतगुरु का सानिध्य प्राप्त होता है सतगुरु पार ब्रह्म है सतगुरु लगाये भव पार धर्म कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान एवं सतगुरु का मार्गदर्शन हमें ईश्वर से जोड़ते हुए कल्याण की और ले जाता है सतगुरु के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना असंभव है इसलिये अगर अपना कल्याण चाहते हो तो सतगुरु के बतायें मार्ग पर चलो वही मार्ग ईश्वर तक पहुंचता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज महंत देवानन्द सरस्वती कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज सचिव महंत गोविंद दास महाराज महामंडलेश्वर श्री जगदीशानन्द महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज स्वामी महंत हरिहरानंद महाराज महामंडलेश्वर चिदविलासानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत अरुण दास महाराज दादा गुरु अमर दास महाराज प्रधान मनोज जकमोला महेंद्र सूर्यमणि महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानन्द महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज ठाकुर मनोजानंद सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा अपने मानव जीवन को संतो के पावन वचनों तथा दर्शनों से धन्य किया।