30 August 2025

सी आई यू रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ANTF टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत मेडिकल स्टोर पर छापमारी की

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गाँव मे सी आई यू रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ANTF टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत मेडिकल स्टोर पर छापमारी की जिसमे मौके पर 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा मे नशीली दवाईया बरामद हुई वहीं मौके पर टीम ने एक नाबालिग समेत एक युवक को हिरासत मे लिया वहीं मेडिकल स्वामी मौके पर मौजूद नहीं मिला जिसकी तलाश की जा रही है

 

 

आपको बता दे कि हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की तरफ से आज मेडिकल होल सेलरो के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही थी जिसके दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्वामी द्वारा संबंधित कागज ना दिखाने पर टीम ने मौके पर ही मेडिकल बंद कराया वहीं इसी बीच रुड़की सी आई यू टीम की सूचना पर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला पाड़ली गुर्जर स्थित भारत मेडिकल पर ड्रग विभाग की टीम पहुँची जंहा पर टीम को नारकोटिक्स इंजेक्शन नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुई जिसमें मौके पर एक युवक को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है मेडिकल स्वामी मौका पाकर फरार होना बताया गया है वही आगे की कार्रवाई टीम ANTF, ड्रग विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही हैं .

 

पकड़ा गया आरोपी… हुसैन

फरार आरोपी… आमिर

 

सी आई यू टीम…. अंकुर शर्मा, एस ओ जी प्रभारी रुड़की,

अश्वनी कुमार, हेड कोंस्टेबल

ड्रग विभाग टीम.. अनिता भारती, ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार,

मेघा, ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार

अमित कुमार आजाद, ड्रग इंस्पेक्टर रुद्रप्रयाग

हार्दिक भट्ट,ड्रग इंस्पेक्टर चमोली

ए एन टी एफ, टीम…si रणजीत सिंह तोमर, हेड कोंस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, हेंड कोंस्टेबल, राज वर्धन भट्ट, हेड कोंस्टेबल

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.