30 August 2025

धार्मिक संस्थान आश्रम मठ मंदिरों में व अन्य जगहों पर बिना बुलाये पहुंचने वाले कथित पत्रकार बने आम जनमानस के लियें सर दर्द इसके विरोध में वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द स्ट्राइक पर

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद)17 मई 2025 हरिद्वार की पावन धरती पर आजकल भंडारा खाओ काम चलाओ पत्रकारों की भीड़ आश्रम मठ मंदिरों में होने वाले भंडारे में अन्य कार्य कर्मों में भारी तादात में उमडने लगी है इनमें दो चार पत्रकारों को छोड़कर कोई भी पत्रकार समाचार नहीं लिखता जिस कारण संपूर्ण पत्रकारिता जगत कलंकित हो रहा है लोग तरह-तरह से उंगलियां उठा रहे हैं किंतु यह भंडारा गैंग जो समाचार लिखने से परहेज करती है वह बाज नहीं आ रही हैं कई जगह जबरदस्ती घुसने पर इनकी दुर्गति भी हो चुकी है किंतु आराम से पैसा मिल जाने के चक्कर में यह लोग बाज नहीं आ रहे और जगह पैसा कमाने के लिये मेहनत करनी पड़ती है कडा परिश्रम करना पड़ता है यहां भंडारे में पत्रकार बताने से आसानी से दक्षिण मिल जाती है और पेट भर भोजन भी मिल जाता है तो इन्हें यहां जीवन आसान लग रहा है किंतु वरिष्ठ पत्रकारों से सवाल पूछे जाते हैं की इतनी पत्रकार कार्य कर्मों में कैसे आ रहे हैं इन्हें कौन बुला रहा है इसलिये धार्मिक कार्यक्रम भंडारे आदि के समाचारों से वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद विमुख होकर स्ट्राइक पर चले गये हैं ताकि जो लोग कार्यक्रमों में जाते हैं संत महापुरुष उन्हीं से समाचार मांगे और उन्हीं से सवाल जवाब हो अगर वह समाचार नहीं लगाते हैं तो धार्मिक संस्थाओं में जाने पर उन्हें दुर्गति के शिकार होना पड़े और पूछताछ भी उन्हीं से हो नाम बड़े और दर्शन छोटे लंबी लंबी मोटी मोटी फूकनियां लेकर और प्रेस ट्रेड लगाकर व बड़े-बड़े कार्ड गलों में लटका कर जो लोग भंडारों में घुस रहे हैं अब जवाब भी वही देंगे या उनमें से कुछ का संगठन चलाने वाले महानुभाव ही अब इस बात का उत्तर देंगे क्योंकि उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ उन्ही महापुरुषों ने दिलायी है मैं तो चला लंबी हड़ताल पर किंतु सभी मठ मंदिर आश्रम अखाड़े आदि से विनम्र निवेदन है कि अगर आपके पास कोई कार्यक्रम में पत्रकार आये तो उसका नाम उसके अखबार पोर्टल समाचार चैनल का नाम और मोबाइल नंबर और पता आदि उनका अवश्य अपने पास लिख ले ताकि उनसे अगले दिन समाचार मांगा जा सके हो सके तो उनकी फोटो भी खींचकर अवश्य अपने पास रखें हर हर महादेव भगवान आप सभी का मंगल करें।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.