सैन समाज कल्याण एव विकास समिति रानीपुर हरिद्वार रजि० द्वारा पंचम पारिवारिक मिलन सामारोह का आयोजन मालवीय धाम गुघाल रोड ज्वालापुर में किया गया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार सैन समाज कल्याण एव विकास समिति रानीपुर हरिद्वार रजि० द्वारा पंचम परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन मालवीय धाम गुघाल रोड ज्वालापुर में किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म सिह और संचालन अशोक कुमार व हिमाशु ठाकुर ने किया जिस में हमारे सैन समाज के गणमान्य व्यक्तिओं ने समारोह में पहुंचकर मेधावी बच्चो का मागेदर्शन किया। मुख्य अतिथि आदेश चौहान विधायक रानीपुर रहे विधायक ने स्मृतिचिन्ह देकर मेधावी -छात्राओ का सम्मान किया।उन्होने सभी सैन समाज को संगठित करने पर मार्ग दर्शन किया।
 
कार्यक्रम में अखिल भारतीय सैन धर्मशाला ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्षक श्री मांगेराम जी ने सैन समाज के सर्वागीण विकास पर जोर दिया। निम्नलिखित वक्ताओं ने समाज को ऊपर उठाने व समाज के बच्चों की शिक्षित के सम्बंध में, समाज संगठित करने के लिए विचार व्यक्त किये। समाज कल्याण सैन समिति के श्री ब्रहम सिंह जी ने कहा सैन समाज समिति समावेश को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। और शिक्षा में सुधार, लोकतंत्र को आकार देने समाज को आगे बढाने, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए काम करती है।
कार्यक्रम मे निम्नलिखित व्यक्तियो ने अपने विचार व्यक्त किये जिनमें भी बीरबल सिंह, प्रेमपाल सिंह, राकेश सैन जी दिल्ली, अखिलेश जी, सुरेन्द्रपाल , ओमवीर प्रधान देहराइन, इन्द्रेश मोटी, झबरेडा, सुरेन्द्र ठाकुरजी, डा० मनोज जैन सहारनपुर, रमेश चन्द्र जी, लोकेश कुमार,अश्वनीकुमार, जयकिशन, शिवकुमार, शिवकुमार इंस्पेक्टर, शंकर तोमर, हिमांशु ठाकुर,बिजेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार ,श्याम ठाकुर, नरसिंह, मनोज कुमार रविन्द्र कुमार, मनोज सैन , शेखर सैन, संजीव कुमार, नरेश ठाकुर, श्रीमति अंजु ठाकुर,संगीता ठाकुर, अलका रानी ऋषिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।