प्रगतिशील भोजन माता यूनियन 2-3 जून 2025 को देहरादून के दीनदयाल पार्क मे अपना धरना व मुख्यमंत्री आवास जाकर प्रदर्शन करेंगी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिनांकः 28 मई 2025,भोजनमाताओं के धरने तथा प्रदर्शन के लिए आमंत्रण पत्र, प्रिय साथी,जैसा कि आप जानते हैं कि 18-20 सालों से सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूलों में भोजनमाताएं खाना बनाने का काम कर रही है। उनसे स्कूलों में न सिर्फ खाना बनवाया जा रहा है बल्कि चार-चार कर्मचारियों का काम भी करवाया जा रहा है तमाम काम करने के बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता। उनकी मेहनत के बदले उन्हें मात्र रु.3000 का मानदेय दिया जाता है जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में यह राशि कई गुना ज्यादा है भोजनमाताओं से सरकार खुद अपने सरकारी स्कूलों में बेगार करवा रही है। उज्जवला गैस योजना का सरकार भरपूर प्रचार कर रही है, लेकिन सरकारी स्कूलों में आज भी लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाया जा रहा है। सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की बातें होती है, लेकिन वहीं दूसरी ओर सबसे निचले पायदान में आने वाली भोजनमाताओं का अतीव शोषण उत्पीड़न किया जा रहा है।
 
इसके विरोध में प्रगतिशील भोजन माता यूनियन 2-3 जून 2025 को देहरादून के दीनदयाल पार्क में अपना धरना व मुख्यमंत्री आवास जाकर प्रदर्शन करने जा रही है। आपसे आग्रह है कि आप प्रदर्शन में आकर हमारी हौसला अफजाई करें हमारे संघर्षों को मजबूत करने में साझी संस्कृति साझी विरासत का परिचय दें।
कार्यक्रमः धरना एवं प्रदर्शन स्थानः धरना- दीन दयाल पार्क, प्रदर्शन- मुख्यमंत्री आवास, देहरादून दिनांकः 2-3 जून, 2025
क्रांतिकारी अभिवादन के साथ,महामंत्री / कोषाध्यक्ष
प्रगतिशील भोजनमाता संगठन, उत्तराखण्ड
सम्पर्कः नीता, हरिद्वार 8859595801, रजनी, हल्द्वानी 9758210962