परम पूज्य गुरुदेव 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 29 मई 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कांगड़ीगाजीवाला आर्य नगर स्थित स्वामी देवानन्द सरस्वती आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव परम पूज्य 1008 आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी देवानन्द सरस्वती महाराज का 14वां निर्वाण दिवस आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ आश्रम के श्री महंत परम पूज्य स्वामी महानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेश्वरानन्द सरस्वती महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुष धर्म कर्म के माध्यम से समाज को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी महानन्द सरस्वती महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य उनके ज्ञान का तपोबल आज भी आश्रम में तथा भक्तजनों के बीच सुख शांति समृद्धि के रूप में विद्यमान है इस अवसर पर स्वामी उमेश मुनी स्वामी गीता आत्मानंद महाराज महंत वीरेंद्र गिरि महंत वीरेंद्र स्वरूप महेंद्र सुमन गिरी सहित भारी संख्या संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।