29 August 2025

सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध पार्क का निर्माण, स्थानीय लोगों ने किया इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने का विरोध 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

 

 

हरिद्वार (रिपोर्ट विकास झा) बैरागी कैंप स्थित कुंभ मेला आरक्षित, सार्वजनिक एवं सिंचाई विभाग की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर अवैध पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया है। लोगों ने सिंचाई विभाग को पत्र भेजकर अवैध पार्क का निर्माण पर रोक लगाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि कनखल बैरागी कैंप में मेला आरक्षित सार्वजनिक एवं सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली संपत्ति टी प्वाइंट स्थित डूब क्षेत्र वाली भूमि पर स्थानीय पार्षद एवं उसके सहयोगियों के द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर इंटरलाकिंग टायल्स लगाकर पार्क का अवैध निर्माण कराया जा रहा हैं। वहीं कार्यदायी संस्था ने सिंचाई विभाग से भी उक्त स्थलीय भूमि पर निर्माण कार्य के लिए कोई एनओसी प्राप्त नहीं की हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। बताया गया कि इसके पूर्व में भी उक्त पार्षद सिंचाई विभाग यूपी के स्वामित्व की सरकारी / सार्वजनिक संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के आरोप में कनखल थाने में मुकदमा पंजीकृत हैं। उक्त पार्षद सिंचाई विभाग की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर कोका कोला एजेंसी का व्यवसाय संचालित कर रहा है। साथ ही स्थलीय भूमि पर उक्त पार्षद पार्क निर्माण की आड़ में अनाधिकृत कब्जा करने पर तुला है। ऐसे में स्थलीय भूमि पर उक्त पार्षद के द्वारा कराया जा रहा पार्क निर्माण की आड़ में अनाधिकृत कब्जा तथा उक्त पार्षद का कोका कोला डिपो का संचालन व अनाधिकृत कब्जा खाली कराने की कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में वीरभद्र, निरंजीत, दीपक राज, श्याम बिहारी खजाना, राजबीर सहित अन्य लोग शामिल हैं।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.