धीरज शर्मा को मिलेगा पदम श्री पुरस्कार

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय में अध्यनरत रहे वैज्ञानिक श्री धीरज शर्मा द्वारा आयुर्वेद जगत में जड़ी बूटी 21 के पेटेंट करने के उपलक्ष में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवार्ड 2026 के लियें नामित किया गया है इसके लिये श्री धीरज शर्मा बधाई तथा साधुवाद के पात्र हैं ज्ञात हो कि श्री धीरज शर्मा स्वदेश सुखद संदेश समाचार पत्र ग्रुप से लंबे समय से स्नेह रखते हैं तथा स्वदेश सुखद संदेश परिवार का भाग ही है अतः स्वदेश सुखद संदेश समाचार पत्र के संपादक वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ने उन्हें अपनी अनंत शुभकामनायें प्रेषित की तथा मां गंगा से प्रार्थना की है की श्री धीरज शर्मा आने वाले समय में बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे।
 
विज्ञापन