अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि.40 वर्षों से लगातार संपूर्ण भारत में कार्य कर रहा:-नारायण कुमार

हरिद्वार,अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 40 वर्षों से लगातार संपूर्ण भारत में कार्य कर रहा है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ज्ञानचंद जीनवाल और सनाशक माननीय पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष माननीय विकास चौहान और प्रदेश महासचिव व मसूरी प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा मसूरी जिला महामंत्री रामपाल भारती व शहर अध्यक्ष मसूरी भारत लाल व समस्त टीम का मैं आभार प्रकट करता हूं धन्यवाद करता हूं इस संगठन ने मुझ पर पूर्ण विश्वास जताया और मुझे जिला अध्यक्ष हरिद्वार घोषित किया और हमारे जिले के जिला महामंत्री राकेश गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ अरुण कुमार ,अर्जुन,भारत सेक्टर 5 बीएचईएल, विजय,वरिष्ठ सुरेश कुमार, अर्जुन पार्षद प्रतिनिधि, पुनीत,अनिकेत चौहान, हितेश यादव , यश,हरीश कुमार आदि सभी का में हदय से आभार व्यक्त करता हूं।