पावन कथा महोत्सव श्रीकृष्ण मिलेंगे भक्ति रूप में हरिद्वार में होगा दिव्य आयोजन

सम्पादक प्रमोद कुमार
 
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) गाजीवली आर्य नगर स्थित श्री मोहन गोकुलधाम की पावन धरा पर इस वर्ष 8 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक लकुलीश गंगा घाटपर श्रीकृष्ण कथा महोत्सव* का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य अवसर पर 1008 स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ( फलहारी बाबा) जी के कृपा पात्र शिष्यकथा व्यास एवं मोहन गोकुलधाम पीठाधीश्वरपरम पूज्य स्वामी कृष्णा संजय जी महाराज के श्रीमुख से अमृतमयी श्रीकृष्ण कथा का रसपान भक्तों को होगा श्रीकृष्ण केवल द्वारका या वृंदावन में नहीं, वो प्रत्येक भक्त के हृदय में वास करते हैं। जो सच्चे भाव से कृष्ण को पुकारते हैं, उनके द्वार स्वयं प्रभु आकर खड़े हो जाते हैं।
पूज्य गुरुदेव ने संदेश दिया —
> “यदि भक्ति करनी है तो मीरा जैसी करो,
> यदि मित्रता चाहिए तो सुदामा जैसे बनो,
> और यदि प्रेम निभाना है तो *राधा* जैसा प्रेम करो।”
इस कथा महोत्सव में कृष्ण नाम की सुधा बहेगी, भक्ति रस की वर्षा होगी, तन-मन भीगेगा, और अंतरमन पावन होगा।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि आत्मा के परम मिलन की एक सजीव अनुभूति भी है।
कार्यक्रम की विशेष
स्थान: लकुलीश घाट, गंगा तट, हरिद्वारतिथि: 8, 9 एवं 10 जुलाई 2025समयप्रत्येक दिन सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक
कथा व्यास परम पूज्य *स्वामी श्री कृष्णा संजय जी महाराज*
आयोजक:मोहन गोकुलधाम परिवार – हरिद्वार
*सभी श्रद्धालु भक्तों से सादर अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारें और भक्ति-सुधा का रसपान करें।
यह अवसर केवल कथा का नहीं, बल्कि कृष्ण से मिलने की अनुभूति का है।
*”कृष्ण मिलेंगे भक्ति रूप में, तन-मन भीगेगा प्रेम-स्नान में!”*