तृतीय कांवड प्राथमिक उपचार कैम्प के चौथे दिन दायित्वथारी मा.राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि का संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के मेडिकल कैम्प मे आना हुआ।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित तृतीय कांवड प्राथमिक उपचार कैम्प के चौथे दिन दायित्वथारी माननीय राज्यमंत्री आदरणीय श्री ओमप्रकाश जमदग्नि जी का संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के मेडिकल कैम्प मे आना हुआ। माननीय मंत्री जी ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा जी के नेतृत्व मे चल रहे प्राथमिक उपचार कैम्प की सराहना की। टीम का उत्साहवर्धन किया।
प्राथमिक उपचार केंद्र मे बरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति राजेश चावला जी से विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा। आपने कैम्प मे आकर सेवा कार्य मे भाग लेकर टीम का हौसलाअफजाई की। कैम्प मे भेल हरिद्वार के श्रमिक नेता विकास सिंह, संदीप प्रजापति व प्रहलाद जी ने आकर प्राथमिक उपचार मे सहभागिता की।दवाये भी उपलब्ध करवाई।
टीम संकल्प की तरफ से बरिष्ठ मार्गदर्शक यतीश राठौर, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सपना पंडित, श्रीमती चारु शुक्ला श्रीमती रीनू तोमर, सचिन चौधरी, गोपाल झा राजेश शर्मा, जितेंद्र दूबे, संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार सेवा मे भाग लिया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा जी ने बताया कि संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट सभी सदस्यों व समाजसेवियों तथा उद्योगपतियों के सहयोग से कांवडियो के प्राथमिक उपचार करने मे सफल हो रहा।संकल्प ट्रस्ट के सचिव ने कैम्प आयोजित करने का श्रेय ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी को दिया।उन्होने कहा कि ट्रस्ट के सभी संरक्षकों का भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा।ट्रस्ट अपने लक्ष्य सेवा ही संकल्प के भाव से पूरे कांवड यात्रा के दौरान हर संभव सभी का सहयोग प्राप्त करते हुए प्राथमिक उपचार सेवा कार्य करता रहेगा