बसपा जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने हरेला पर्व की सभी देशवासियो को दी शुभकामनाएं

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हरिद्वार के जिला अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर समस्त जिला हरिद्वार निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
 
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “हरेला पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, पर्यावरण प्रेम और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह पर्व न केवल हरियाली और खुशहाली का संदेश देता है, बल्कि वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता का अवसर भी है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ उत्तराखंड बनाना है।”
श्री चौधरी ने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और अपने गांव, मोहल्ले व स्कूलों को हरा-भरा बनाएं।
उन्होंने कहा कि “बसपा सदैव समाज के हर वर्ग के कल्याण और पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्पित है। आइए, हरेला के इस पावन पर्व पर हम सभी मिलकर प्रकृति को नमन करें और हरियाली का संकल्प लें।”