ज्वालापुर पुलिस ने किया एक व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 26 जुलाई को थाना क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर पुलिसकर्मी द्वारा सुभाष नगर ज्वालापुर क्षेत्र से एक व्यक्ति अमित को लेकर थाना हाजा आये व थाना परिसर में ही अमित पुत्र राजेंद्र मुरारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छकड़ा थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश जो कि अपने जीजा राहुल व बहन पिरभा निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार से लड़ने झगड़ने लगा व मारपीट पर उतारू हो गया काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना जिसको धारा 170 भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया जिनको माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है
 
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- अमित पुत्र राजेंद्र मुरारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छकड़ा थाना मंडावल जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम
1 कांस्टेबल 1148 खजान
2 कांस्टेबल 876 अंकित कवि