सरकारी पेंशनर्स ने एकजुट होकर 8वें वेतन आयोग के गठन और पेंशन रिवीजन सहित पेंशनर्स के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाने की मांग पर आंदोलन करने की चेतावनी दी-जे पी चाहर

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार, 27 जुलाई। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी मांगों के लिए सरकार से दो दो हाथ करने का मन बना लिया है। सरकारी पेंशनर्स ने एकजुट होकर 8वें वेतन आयोग के गठन और पेंशन रिवीजन सहित पेंशनर्स के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाने की मांग पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

 

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में हुई नियमित बैठक में अपनी न्यायोचित मांगों के लिए एकमत आंदोलन करने का फैसला किया है।

 

ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष बी पी चौहान की अध्यक्षता और महामंत्री जे पी चाहर के संचालन में हुई सभा में अन्य पेंशनर संगठनों से ताल मेल कर प्रभावी आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने हेतु अध्यक्ष महामंत्री को अधिकृत किया गया है।

 

सर्वसम्मति से ऑर्गेनाइजेशन का मांगपत्र भी जारी किया गया जिसमें आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन कर पेंशनर रिवीजन को शामिल करने और इसके लिए पेंशनर्स की राय लेने, महंगाई राहत का भुगतान महंगाई भत्ते के साथ करने, राशिकरण कटौती को 15 वर्ष से कम कर 10 वर्ष करने, 65, 70 ब 75 वर्ष पर 5–5 प्रतिशत पेंशन वृद्धि देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कोरोना काल के तीन महंगाई राहत बहाल करने, निःशुल्क व व्यवधान रहित कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने और केंद्र की तर्ज पर चिकित्सा के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाने, 30 जून, 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वालों को सेवानिवृत्ति के दिनांक से एरियर सहित नॉशनल वेतन वृद्धि देने, दैनिक, वर्कचार्ज को नियमित कर नियुक्ति तिथि से पेंशन लाभ देने,आउटसोर्स संविदा व्यवस्था समाप्त कर नियमित नियुक्ति करने की माँग की गई हैं।

अध्यक्ष बी पी चौहान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मांगों पर कार्यवाही नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है

 

महामंत्री जे पी चाहर ने बताया कि पहले चरण में पेंशनर्स की समस्याओं पर दूसरे संगठनों से गोष्ठी कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। चाहर ने बताया कि राजकीय पेंशनर्स को उचित चिकित्सा सुविधा और चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति भी पहले को तरह नहीं मिल पारही है जिससे पेंशनर्स में भारी आक्रोश है।

सभा के अंत में जुलाई माह में जन्मे छायलीस पेंशनर सदस्यों का जन्मदिन केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया गया तथा इस माह दिवंगत हुए डॉ विजय शंकर शुक्ला तथा प्रमिला अग्रवाल को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई ।

 

जी पी डब्लू ओ पदाधिकारियों ने मानसदेवी मार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की गई।

 

बैठक में आर डी अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, वी के गुप्ता, जे पी चाहर, बीपी सिंह सैनी, एस एस चौहान, पी के सिंह, के सी जोशी, विमल प्रताप सिंह, रामे सिंह चौहान, सतीश कुमार, भोपाल सिंह यादव, डॉ जयवीर राठी, वेद प्रकाश शर्मा, दिग्विजय सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

 

आर के जोशी, एल सी पाण्डेय, रामसरीख, सुखवंश सिंह, पंकज गुप्ता, मनोज शर्मा, एम के अग्रवाल, ममता बहुगुणा, स्वदेश कुमारी, शांता देवी, ई रामजी लाल, दिग्विजय सिंह आदि ने भागलिया।

 

सभा का संचालन महामंत्री जे पी चाहर ने किया और ममता बहुगुणा तथा स्वदेश कुमारी ने वयोवृद्ध पेंशनर्स को तिलक कर सम्मानित किया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.