बीएचईएल हरिद्वार में 77वां स्वतंत्रता दिवस तथा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 16 अगस्त 2023को समूचे राष्ट्र के साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी 77वां स्वतंत्रता दिवस तथा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने ध्वजारोहण किया तथा उपनगरी स्कूलों की 16 व सीआईएसएफ की दो प्लाटूंस द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीएचईएल नव प्रवर्तन के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रही है । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीएचईएल ने हर चुनौती का सामना अवसर के रूप में किया है और इसे साबित करके भी दिखाया है । इस मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारी परिजनों व सीआईएसएफ कर्मियों आदि को भी सम्मानित किया गया ।
 
कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा ने जब अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा तो सारा स्टेडियम भारत माता की जय के उदघोष से गूंज उठा । इस अवसर अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन तथा बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे । मुख्य समारोह के पश्चात सभी अतिथियों व लेडीज क्लब की सदस्याओं ने मुख्य चिकित्सालय स्टाफ एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ फल वितरित किये ।