नव्या ने अपने भाई भावेश व बिट्टू को राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की-राहुल गिरि

सम्पादक प्रमोद कुमार
देहरादून,सावन की आखिरी उमंग भरी सुबह रक्षाबंधन के रंग मे रंगी नजर आई।हर घर मे पूजा की थाल सजाकर बहनो ने भाइयो की कलाई पर प्रेम विश्वास और आशीर्वाद का प्रतीक रक्षा सूत्र बांधा।भाइयो ने भी जीवनभर बहनो की रक्षा और हर सुख दुख मे साथ निभाने का संकल्प लेते हुए उपहार भेंट किए। इस पवित्र अवसर ने भाई-बहन के रिश्ते मे नई ऊर्जा और अटूट भरोसे का संचार किया।सुबह से घर घर मे पूजा-अर्चना और राखी बांधने का क्रम चलता रहा।कई स्थानो पर सामाजिक संस्थाओ और महिला समुहो ने पुलिसकर्मियो सैनिको और सफाईकर्मियो को राखी बांधकर उनके योगदान को नमन किया।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय मीडिया प्रभारी राहुल गिरि ने बताया कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व ही नही बल्कि यह भाई-बहन के रिश्ते मे विश्वास,प्रेम और त्याग का प्रतीक है जो समाज मे एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है।इस अवसर पर देहरादून मे राहुल गिरि के परिवार की नव्या ने अपने भाई भावेश व बिट्टू को राखी बांधकर मिठाई खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की।