बिहार व पूर्वांचल वासियों की श्रीराम मंदिर तिहरी विस्थापित कालोनी मे बैठक कर बिहार मे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया-रंजीता झा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार माननीय मोदी जी के संकल्प बिहार राज्य के आगामी विधान सभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने हेतु एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हरिद्वार जनपद की जिला संयोजक श्रीमती रंजीता झा जी के नेतृत्व व जिला मीडिया प्रभारी तरूण कुमार शुक्ल जी के संयोजन मे बिहार व पूर्वांचल वासियों की श्रीराम मंदिर तिहरी विस्थापित कालोनी मे बैठक कर माननीय मोदी जी के विचारो को सभी के समक्ष रखकर बिहार मे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
 
सभी से कहा गया कि अपने सगे संबधियो को भाजपा के प्रति समर्थन के लिए कहे।संयोजक श्रीमती रंजीता झा जी के समक्ष बिहारवासियों ने अपनी समस्या रखी। देहरादून से गोरखपुर व मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाने व पटना जाने वाले ट्रेन के समय को पटना मे सुबह करने की मांग की। जिला संयोजक रंजीता झा ने समाधान का अश्वासन दिया।
इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक ज्ञान प्रकाश सिंह , मीडिया प्रभारी तरूण कुमार शुक्ल रानीपुर नगर के प्रचार प्रमुख प्रभुनारयण झा , अमरनाथ ठाकुर,प्रमोद कुमार झा, लक्ष्मी कांत झा त्रिपुरारी, चौधरी प्रदीप ठाकुर , अनिल गुप्ता, जितेंद्र दूबे, प्रेम झा, अनिल सिंह, पारस नाथ त्रिपाठी बासुकी नाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे। प्रभुनारयण झा जी ने सभी से अनुरोध कर श्रीमती रंजीता झा जी को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम मे पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का भरोसा दिया।