कोटद्वार समेत सुरर्खेत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कोटद्वार,कोटद्वार नगर समेत सुरखेत में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया गया। शाम को स्थानीय मालवीय उधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अथिति के रूप में मनोज भंडारी को आमंत्रित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भंडारी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की अनुभूति है। ये मेरा परम सौभाग्य भी है कि मैंने इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की और इसी विद्यालय ने मुझे इतना मान सम्मान दिया। पूर्व छात्र संगठन के मीडिया प्रभारी पवन रावत ने बताया कि पूर्व छात्र संगठन की ओर से विद्यालय के पुस्तकालय के लिए पचास हजार रुपये की सहयोग राधि विद्यालय को भेंट की गई। इस मौके पर आठ मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह और एक एक हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई। पूर्व छात्र संगठन सुरखेत के पदाधिकारी पवन रावत, वीरेंदर सिंह नेगी, हर्षपाल रावत, प्रदीप नेगी, धर्मेन्द्र रमोला, हर्षपाल, ताजबर रमोला समेत अन्य सदस्यों ने इस नेक कार्य मे तन, मन, धन से सहयोग किया।