ईश्वर ने भी कहा है इस मनुष्य काया को निरोगी रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है डॉ अनुराग रावत

हरिद्वार कनखल स्थित कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर बोलते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री अनुराग रावत ने कहा मनुष्य की सबसे बड़ी निधि उसका स्वास्थ्य है अगर उसका शरीर स्वस्थ नहीं है तो उसके लिये सब कुछ बेकार है ईश्वर ने भी ग्रंथों व शास्त्रों में कहा है कि इस शरीर की रक्षा करना इसको स्वस्थ रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है आज आयोजित शिविर में बीपी शुगर तथा हृदय रोग से संबंधित अनेकों रोगियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया तथा निशुल्क जांच कराई उन्हें अनेको बीमारियों से संबंधित रोग के निदान से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई तथा दवाई विस्तृत की गई तथा परहेज के बारे में बताया गया स्वास्थ्य शिविर में रोगियों ने उत्साह से भाग लिया तथा रोग के निदान के संदर्भ में आवश्यक जानकारियां तथा छोटी-छोटी सत्कर्ताये जो बड़े-बड़े रोगों से बचा सकती है उनकी जानकारी प्राप्त की।