18 August 2025

ईश्वर ने भी कहा है इस मनुष्य काया को निरोगी रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है डॉ अनुराग रावत

विज्ञापन

हरिद्वार कनखल स्थित कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर बोलते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री अनुराग रावत ने कहा मनुष्य की सबसे बड़ी निधि उसका स्वास्थ्य है अगर उसका शरीर स्वस्थ नहीं है तो उसके लिये सब कुछ बेकार है ईश्वर ने भी ग्रंथों व शास्त्रों में कहा है कि इस शरीर की रक्षा करना इसको स्वस्थ रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है आज आयोजित शिविर में बीपी शुगर तथा हृदय रोग से संबंधित अनेकों रोगियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया तथा निशुल्क जांच कराई उन्हें अनेको बीमारियों से संबंधित रोग के निदान से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई तथा दवाई विस्तृत की गई तथा परहेज के बारे में बताया गया स्वास्थ्य शिविर में रोगियों ने उत्साह से भाग लिया तथा रोग के निदान के संदर्भ में आवश्यक जानकारियां तथा छोटी-छोटी सत्कर्ताये जो बड़े-बड़े रोगों से बचा सकती है उनकी जानकारी प्राप्त की। 

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.