श्री जाह्नवी कुंज हरिपुर कला गली नंबर 3 में परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी परमानन्द परमहंस महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 20 अगस्त 2025 श्री जाह्नवी कुंज हरिपुर कला गली नंबर 3 में परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी परमानन्द परमहंस महाराज की पावन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सभापति परम पूज्य श्री प्रेम गिरि जी महाराज ने कहा गुरु जनों का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन भक्तों के जीवन की काया पलट कर देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री महेशानन्द गिरि महाराज ने कहा परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव 1008 श्री स्वामी परमानंद जी महाराज का व्यक्तित्व सूर्य के सामान प्रकाश मान था इस पृथ्वी लोक पर दो तरह की गंगा है एक तो माँ पतित पावनी भागीरथी है जिनमें स्नान करने मात्र से मनुष्य का तन मन पावन हो जाता है और पूरी तरह पाप मुक्त हो जाता है दूसरी गंगा संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में प्रवाहित होती है संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है तथा उनका मानव जीवन सार्थक कर देता है गुरुजनों के पावन वचन मनुष्य के जीवन की काया पलट कर देते हैं मनुष्य द्वारा जीवन में किया गया धर्म कर्म कभी मिथ्या नहीं जाता यह इस लोक को तो सुधर ही देता है परलोक को भी सुधार देता है अगर अपने मानव जीवन को धन्य करना चाहते हो तो भगवान श्री हरि की आराधना करो यही सत्य का मार्ग है और यही मुक्ति का मार्ग इस अवसर पर जूना अखाड़े के महामंत्री महेश पुरी महाराज सचिव महाकाल गिरी महाराज साध्वी चिदमानन्द सरस्वती श्री हरिओम सिंह सतीश प्रधान ग्राम बिचोला बुलंदशहर सुनील दत्त एडवोकेट राम हरि शर्मा मुकेश शर्मा हरिओम ठाकुर वीरेंद्र शर्मा सुरेंद्र शर्मा विजेंद्र शर्मा तुलसीराम केवल सहित अनेको भक्तगण तथा भारी संख्या में संत महापुरुष भंडारे में उपस्थित थे सभी ने संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाये तथा भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।