जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बहादराबाद में किसानों के साथ मारपीट के विरोध में धरना दें रहे किसानो के बीच समर्थन देने पहुंचे।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली जी एवं राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बाहदराबाद में किसानों के साथ मारपीट के विरोध में धरना दें रहे किसानो के बीच समर्थन देने पहुंचे।
 
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के द्वारा सरकार के सामने कुछ मांगे रखी गई थी। जिनमें से प्रमुख मांग स्मार्ट मीटर का विरोध और किसानों को मुफ्त बिल्ली दी जाए की थी। पिछले बृहस्पतिवार को टोल प्लाजा बहादराबाद पर भारतीय जनता पार्टी की पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें बहुत से किसान घायल हुए है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि किसान देहरादून जा कर अपनी बात को सरकार के सामने रखना चाहते थे और सरकार इतनी निकम्मी नकारा हो चुकी है की बात सुनना ही नहीं चाहती। जनता की आवाज को दबाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज गलत है आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
हमारा ऐसा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार किसानों का जवानों का और जनता का शोषण कर रही है यह सरकार निरंकुश हो चुकी है और काले अंग्रेजों की तरह सभी पर अत्याचार कर रही है । देश में टोल के माध्यम से सरकारी अवैध वसूली चल रही है और जनता का खून चूसा जा रहा हे हमारा मानना है कि यह टोल व्यवस्था पूरे देश में बंद होनी चाहिए।
बहादराबाद का टोल हमेशा के लिए खत्म होना चाहिए। NHAI के नियमांनुसार दो टोल के बीच 80 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए। जबकि जमीन पर ऐसा नहीं है। अन्नदाता किसान को मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि हम किसानों के साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में साथ देंगे।साथ ही सभी लोगों को किसानों का साथ देना चाहिए। हरिद्वार की सभी विधानसभा के लोगों से विनती है कि किसानों का हर तरह से सहयोग करे। ये आपके ओर हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई है।
समर्थन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी जी, प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी, अंकित कुमार, जिलाध्यक्ष रुड़की नदीम, हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग, पवन कुमार धीमान, कलियर विधानसभा अध्यक्ष शमशेद, सुशील, एवं पार्टी के अनेको सदस्य मौजूद रहे।
….