24 August 2025

सेवा भारती हरिद्वार द्वारा जनहित में सार्वजानिक प्याऊ एवं पानी की होद का निर्माण सम्पन्न

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार, (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) बडोला वेलफेयर फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा और ब्रह्मलीन श्री महंत शंकर दास महाराज जी की स्मृति में, श्री वाल्मीकि समाज पंचायत समिति की प्रेरणा से धर्मशाला के बाहर जनहित में सार्वजनिक प्याऊ एवं पशु-पक्षियों के लिए पानी की होद का निर्माण सेवा भारती हरिद्वार द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया।

 

“सेवा और परोपकार के एक नए अध्याय का आरंभ करते हुए, आज भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर श्री महंत मानदास,पीठाधीश्वर भगवान वाल्मीकि आश्रम, कनखल, एवं प्रसिद्ध उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान जगदीश लाल पाहवा के करकमलो से सार्वजानिक प्याऊ एवं होद का लोकार्पण संपन्न हुआ ।”

यह जनहित कार्य बडोला वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक, एक समर्पित समाजसेवी एवं निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले श्री गोपाल कृष्ण बडोला के नेतृत्व में हुआ। बडोला का जीवन और उनके प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पहल का स्वागत किया तथा सेवा भारती, हरिद्वार एवं बडोला वेलफेयर फाउंडेशन का तह दिल से धन्यवाद किया तथा जनहित के इस कार्य को समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला एक सराहनीय कदम बताया । यह पहल न केवल मानव हित, बल्कि पशु-पक्षियों के कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी ।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.