29 August 2025

स्वामी दामोदराचार्य बने, रामानुज कोट आश्रम के उत्तराधिकारी महंत

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित रामानुज कोट आश्रम के पीठाधीश्वर बैकुंठ वासी जगद्गुरु- रामानुजाचार्य त्रिदंडी स्वामी श्री शेषनारायणाचार्य, जीयर महाराज की पुण्यतिथि पर हरिद्वार के गणमान्य संत- महंतों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर अपनी श्रंद्धाजलि दी। वहीं स्वामी दामोदराचार्य, दिव्यांश वेदांति महाराज को उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की गई। रामानुज कोट आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी मोदनारायणाचार्य की ओर से घोषणा की गई। सभा में मौजूद सभी गणमान्य संत महंतों ने स्वामी दामोदराचार्य को शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि रामानुज कोट आश्रम के पूर्व पीठाधीश्वर महंत ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शेषनारायणाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा हठयोगी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत दुर्गादास सहित अन्य गणमान्य संत महंत शामिल हुए। सभी संतों ने एक स्वर में स्वामी दामोदराचार्य को उत्तराधिकारी नियुक्त करने के निर्णय का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं सभी संतों ने साकेतवासी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शेषनारायणाचार्य महाराज को याद करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी मोदनारायणाचार्य एवं संचालन स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने किया। कार्यक्रम में महंत दुर्गादास, स्वामी दिनेश दास, प्रहलाद दास , चिन्ना स्वामी, आशुतोष महाराज,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, मुकुल नारायण झा, विकास कुमार झा, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.