30 August 2025

सुख सुविधा धन संपदा के माया जाल में उलझ कर इंसान भूल जाता है कि इस पृथ्वी पर कोई स्थायी नहीं महंत श्यामसुंदर महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 30 अगस्त 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद ) श्यामपुर स्थित गरुड़ पुराण में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर निर्मित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर जी महाराज ने कहा यह मृत्यु लोक है जो आया है उसे एक दिन जाना भी है लेकिन धन संपदा और सुविधाओं का मायाजाल मनुष्य को यह भुला देता है की वह इस पृथ्वी पर कुछ समय के लियें आया है और एक दिन राहगीर की तरह विचलन कर इस पृथ्वी से परलोक चले जाना है फिर किस बात के लियें दिन-रात मारामारी इसलिये भजन करो मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है मेरे सतगुरु तारण हारये भवसागर कराये पार जो भक्त गुरु की शरणागत हो गये मानो गुरु के मार्गदर्शन से वह भवसागर पार हो गये दान सत्कार और व्यवहार परोपकार मनुष्य जीवन को सार्थक कर सकता है बोलो श्री सतगुरु देव भगवान की जय

 

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.