सुख सुविधा धन संपदा के माया जाल में उलझ कर इंसान भूल जाता है कि इस पृथ्वी पर कोई स्थायी नहीं महंत श्यामसुंदर महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 30 अगस्त 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद ) श्यामपुर स्थित गरुड़ पुराण में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर निर्मित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर जी महाराज ने कहा यह मृत्यु लोक है जो आया है उसे एक दिन जाना भी है लेकिन धन संपदा और सुविधाओं का मायाजाल मनुष्य को यह भुला देता है की वह इस पृथ्वी पर कुछ समय के लियें आया है और एक दिन राहगीर की तरह विचलन कर इस पृथ्वी से परलोक चले जाना है फिर किस बात के लियें दिन-रात मारामारी इसलिये भजन करो मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है मेरे सतगुरु तारण हारये भवसागर कराये पार जो भक्त गुरु की शरणागत हो गये मानो गुरु के मार्गदर्शन से वह भवसागर पार हो गये दान सत्कार और व्यवहार परोपकार मनुष्य जीवन को सार्थक कर सकता है बोलो श्री सतगुरु देव भगवान की जय