2 September 2025

पत्रकारों के लिए ऐतिहासिक स्वास्थ्य जांच कैंप का 6 सितंबर 2025 को आयोजन

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

नई दिल्लव वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन 6 सितंबर 2025 को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से , पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक बड़े स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। ये कैंप नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहब ( बाबा खड्ग सिंह मार्ग ) स्थित पैथ लैब में आयोजित किया जा रहा है। ये कैंप सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा । बंगला सिंह गुरुद्वारे में स्थित ये लैब वह एकमात्र स्थान है, जहां दिल्ली एनसीआर में निःशुल्क MRI, CTSCAN होता है । इस कैंप में डॉक्टर्स भी होंगे, विभिन्न तरह के रक्त जांच व टेस्ट ,सब निःशुल्क होंगे। बाद में लंगर की भी व्यवस्था होगी । अधिक जानकारी के लिए कैंप संयोजक श्री देवेंद्र पंवार (8130756062 ), श्री स्वतंत्र सिंह भुल्लर ( 9811332377) से संपर्क करे। 👉🏽 नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय महासचिव, देवेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली महासचिव ।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.