6 September 2025

विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं को सम्मान करते हुए मनाया शिक्षा दिवस – नीलम सादिजा 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,शिक्षा दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल कॉलेज व इंस्टीट्यूट में बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया ।विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं को पुष्प गुच्छ ओर उपहार देकर अपने गुरुओ का सम्मान किया।

 

शिक्षा दिवस पर अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी अपनी बात को बताते हुए कहा है कि शिक्षक दिवस हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है इस दिन को खास बनाने के लिए स्कूल मे कॉलेज में स्लोगन स्पीच निबंध और पेयरिंग प्रतियोगिता भी होती हैं

वहीं पर कुछ शिक्षकों ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के बारे में भी संवेदनाएं जताई है उन्होंने कहा है कि हम अपने बच्चों को आगे चलकर बाढ़ से कैसे बचा सके इस् तरह का अभी ज्ञान देना चाहते हैं। जैसे कही ना कहीं प्रकृति के साथ बहुत छेड़छाड़ की जा रही है जैसे पेड़ो को काटा जा रहा हैं जो कभी हरी भरी जगह हुआ करती थी। वहा पर मैदान किया जा रहा हैं प्लॉटिंग ज्यादा हो रही हैं पेड़ बहुत कम लगाए जाते हैं ये बहुत ही निंदनीय है ओर ये बाढ़ आने के सबसे ज्यादा मुख्य् करण यही है तो हम अपने बच्चों को यह पढ़ाना और समझना चाहते हैं की प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना हो और हम जितना पेड़ लगाएंगे जितनी हरियाली होगी उतनी ही बढ़़ की संभावनाएं भी कम होगी।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.