भारत पाकिस्तान मैच मजबूरी नहीं सिर्फ पैसों का लालच- सुनील सेठी

सम्पादक प्रमोद कुमार
बी सी सी आई का सबसे बड़ा गलत फैसला। आतंकी देश के साथ मैच बलिदानियों शहीदों का अपमान।
 
हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भारत पाकिस्तान मैच का बायकॉट करते हुए बी सी सी आई का इसे शर्मनाक फैसला बताया सेठी ने देश के गुस्से को देखते हुए आगे होने वाली सभी मैचों को स्थगित किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की। सुनील सेठी ने इन मैचों की मजबूरी नहीं पैसों का लालच टी आर पी बढ़ाने के निजी स्वार्थ करार देते हुए पाकिस्तान से मैच को शहीदों का अपमान बताते हुए रद्द करने की मांग पूर्व में भी रखी थी लेकिन देश वासियों के गुस्से से अनजान बनते हुए बी सी सी आई ने इस मैच को मंजूरी देकर करोड़ों हिन्दुस्तानियों सहित आपरेशन सिंदूर के पीड़ितों को ठेस पहुंचाने का काम किया है जो बेहद शर्मनाक है सुनील सेठी ने शहीदों आतंकी हमले में मारे गए निर्देशों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी व्यापारी स्थानीय जनता से इस मैच का बायकॉट कर न देखने की अपील जारी की है।