14 September 2025

जन अधिकार पार्टी द्वारा देहरादून के नाथ पैलेस होटल में एक भव्य प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

देहरादून, 14 सितम्बर। जन अधिकार पार्टी द्वारा आज देहरादून के नाथ पैलेस होटल में एक भव्य प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी से जुड़े प्रबुद्धजन तथा शहर के अनेक बुद्धिजीवी शामिल हुए।

 

 

सम्मेलन में पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों एवं विचारधारा पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि जन अधिकार पार्टी अन्य दलों के मुकाबले देश और प्रदेश में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है। साथ ही आगामी चुनाव में पार्टी को एक मजबूत विकल्प बनाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।

 

इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमर खान उर्फ तावी, पीस पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी तोशीर अहमद , समाजसेवी हाजी हामिद , गुलशेर अहमद रईस अहमद नवाब सिद्दीकी पूर्व पार्षद प्रत्याशी , समाजसेवी मकबूल अंसारी, पीस पार्टी के नेता सलीम खान, आबिद अली,समाजसेवी हारून, डोईवाला क्षेत्र से सलीम अहमद कुरैशी, एहसान अली, शमीम अहमद, जाकिर हसन, सुल्तान अहमद, दिलशाद अहमद, इस्लामुद्दीन, अय्यूब हसन, एहसान अहमद, मकबूल हसन, हाजी यूसुफ, फुरकान अली, इस्लामू, शराफत अंसारी, अजीत पाल, सौरभ कश्यप, शर्मा, याकूब अली, मो शालीन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत करने का काम किया।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आज़ाद अली ने कहा कि “जन अधिकार पार्टी समाज के हर तबके की आवाज़ को सशक्त बनाकर ही देश में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। प्रबुद्ध वर्ग का सहयोग हमारे लिए ऊर्जा का स्रोत है।”

 

इसी कार्यक्रम में भगत सिंह कॉलोनी से

अफजल,कुर्सीद,रसिद,कैफ,अज़हर,सलीम

ऐसान, आज़ाद नगर कॉलोनी ISBT से

नौशाद – ने 15 लोग के साथ सदस्यता ली

 

रायपुर विधानसभा नासिर,जाकिर,शोएब,डॉ. अजाज़,इरफान,इमरान,साबिर,रियाज़ खानमो. इसरारज़ेन प्लॉट नदीम नवाब – 5 लोग

कुन्ना बट्टा क्रॉसिंग से

इरफान,इमरान,डॉ. सुल्तान

सारिक माजरा से

जाहिद,रिसालुद्दीन

कावली रोड से

जोह़र सिंह,गुलशेर – 5 लोग

कारगी

इस्लाम – 6 लोग

मैनहूंवाला

मास्टर अनवर,लखन,सानू

बमनवाला से

अहतेशाम,हाफिज नसीम – 5 लोग

लक्कीबाग लकड़ मंडी

मोबीन

नसीम – 2

अलग अलग विधान सभाओं से आए लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.