श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्त ऋषि आश्रम मनसा देवी रोड ब्रह्मपुरी हरिद्वार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

हरिद्वार 22 अगस्त 2023 को श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्त ऋषि आश्रम मनसा देवी रोड ब्रह्मपुरी हरिद्वार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत जयराम दास जी महाराज ने कहा जगत तारणहार भगवान श्री राम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है भगवान राम माता वैदेही का भजन करने वाले भक्त भवसागर पार हो जाते हैं भगवान राम माता सीता भक्तजनों के मन में बसी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं राम भजन कभी मिथ्या नहीं जाता राम ही सत्य है राम ही इस सृष्टि का संचार हैं भगवान राम ही इस सृष्टि के कण कण में बसे हैं भगवान राम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है वही इस सृष्टि के पालन करता है इस अवसर पर सर्व श्री लक्ष्मण दास महाराज रामदास महाराज भक्त कृष्ण मुरारी अग्रवाल श्याम दास महाराज धर्मदास महाराज राकेश सूरज जोशी कमल भट्ट सागर श्रवण दास वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे।