भारत ने चांद के साउथ पोल पर तिरंगा गाड़ दिया है। विक्रम का पराक्रम पूरी दुनिया ने देख लिया है : स्वामी रामदेव
हरिद्वार,भारत के वैज्ञानिकों की मेधाशक्ति का लोहा पूरी दुनियां मान चुकी है, चंद्रयान की सफलता का भारत के विश्व की महाशक्ति बनने में बहुत बड़ा कदम है।
आज का दिन भारत के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा,शौर्य और स्वाभिमान का दिवस है।
 
आज सभी देशवासियों के लिए संकल्प का दिन है, आइये संकल्प लें कि हम कृषि से लेकर,शिक्षा, स्वास्थ,अनुसंधान आदि के क्षेत्रों में अपने हिस्से की जिम्मेदारी अखंड प्रचंड पुरुषार्थ के साथ निभाएंगे।
इस अभियान की कीमत केवल 600 करोड नहीं, बल्कि भारत के वैज्ञानिकों की मेधा-प्रज्ञा अमूल्य है, इस सफलता का मूल्यांकन लाखों करोड़ों में है।
संपूर्ण वैज्ञानिकों की टीम का पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन।
भारत माता की जय।
जय जवान- जय किसान- जय विज्ञान.
#Chandrayaan3
#isrochandrayaan3mission
#चंद्रयान_3