राजघाट कनखल स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में शिव महापुराण का समापन हुआ

हरिद्वार 26 अगस्त 2023 को राजघाट कनखल स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में शिव महापुराण का समापन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार के लोकप्रिय विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा शिव महापुराण जैसे पावन ग्रंथ को अपने कानों से सुनना बड़े ही सौभाग्य की बात है कथा व्यास परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण शास्त्री जी ने कहा देवों के देव महादेव की महिमा बड़ी ही अनोखी एवं अपरंपार है जो सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की आराधना करता है उसके जीवन के सभी कष्ट मिट जाते हैं भगवान गणेश प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं शिव महापुराण सुनने मात्र से ही जीवन के सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं तथा भाग्य का उदय हो जाता है इस अवसर पर श्री विशाल गर्ग फतेहचंद शर्मा सुनील कुमार अमित गौतम विपिन देव अजय शर्मा श्री हीरा हीरा बिष्ट मंडल अध्यक्ष सहित आनेको लोग उपस्थित थे।