बीएचईएल हरिद्वार के सेक्टर एक ईटी हास्टल के पास कबाड मे लगी आग,फायर स्टेशन मायापुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बुझाई आग

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार बीएचईएल हरिद्वार के ईटी हॉस्टल के पास डंपिंग जोन में कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पाया कि आग तेजी से कंपोस्ट प्लांट की ओर फैल रही थी। फायर कर्मियों ने आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया । एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्णतः काबू में किया गया व बड़े स्तर में फैलने से रोका।
आग बुझाने मे मुख्य रूप से फायर यूनिट मायापुर के सदस्य उपस्थित हुए जिसमे एलएफएम जयवीर सिंह,डीवीआर अर्जुन नेगी,एफएम यशपाल राणा,एफएम प्रीति रौथाण,एफडब्लू पारुल आदि मौजूद रहे।
 
विज्ञापन