4 November 2025

महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला महिला चिकित्सालय में फल वितरण कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

विज्ञापन

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण के 9 नवंबर को 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला महिला चिकित्सालय में फल वितरण कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि राज्य निर्माण में हजारों लोगों ने अपनी शहादत दी जिसके बाद उत्तराखंड प्रदेश निर्माण का रास्ता निकला किंतु 25 वर्ष बीत जाने पर भी उत्तराखंड में जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है जोकि मौजूदा भाजपा सरकार के लिए शर्म की बात है। धामी सरकार रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड जैसे नवनियुक्त राज्य में करोड़ों रुपए खर्च कर इवेंट मैनेजमेंट कर रही है जो कि उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा है।

 

इस मौके पर वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के लिए जो सपने आंदोलनकारियों ने संजोए थे वो सभी इस भाजपा सरकार में चकनाचूर हो गए हैं। वरिष्ठ नेता वीरेंद्र श्रमिक और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि इस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड के नौजवानों को रोजगार,जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतरी का कुछ काम होता तो वो राज्य आंदोलनकारियों को सच्ची शहादत होती।

 

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम यह संकल्प ले की उत्तराखंड को राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप सजोएंगे।

इस अवसर पर दिव्यांश अग्रवाल, करन सिंह राणा, मोहित कुमार, सोनू शर्मा,अजय कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.