5 November 2025

बाइट वेब मरीन ड्राइव सड़क का शुभारंभ, ग्रामीणों में हर्ष की लहर 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

ग्राम प्रधानों ने किया ऐलान, उनके गांव में ही होगा, इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं एग्रो फूड पार्क का निर्माण

 

हरिद्वार। जनपद के रूड़की बाईपास रोड पर स्थित डंढेडी, खटका, जबरदस्तपुर -मोमिनपुर, एवं मिर्जापुर मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधानों विकास सैनी, हाजी मोहम्मद हाक्कम अली, मीर आजम, मीर हसन, पूर्व प्रधान मोहम्मद इश्त्याक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एक स्वर में उनके गांव में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी निर्माण की मांग की है। सभी ग्रामीणों ने इसके लिए पर्याप्त भूमि देने का भी ऐलान किया है और कहा कि किसी भी सूरत में गांव से इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी योजना को जाने नहीं देंगे।

 

 

गौरतलब है कि मंगलवार को बाइटवेव मरीन ड्राइव के लिए सड़क निर्माण का शुभारंभ ग्राम प्रधान विकास सैनी, मीर आजम, मीर हसन, हाक्कम अली, मोहम्मद इश्त्याक सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने योजना में विलंब होने पर चिंता जाहिर की और ग्रामीणों को सावधान करते कहा कि निजी स्वार्थ के चलते चंद ग्रामीण योजना में थोड़ा अटका रहे हैं। लेकिन वें नहीं जानते कि वें अपने साथ सैकड़ों ग्रामीणों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। वें नहीं जानते कि एक बार योजना हाथ से निकल गई तो वर्षों इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे लोगों को भावी पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े एकीकृत औद्योगिक स्मार्ट सिटी के रूप में बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डण्डेढ़ी को परिकल्पित किया गया है। लेकिन

ग्रामीण समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। इसके चलते इस योजना को अन्यत्र स्थापित किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो फिर इस क्षेत्र का विकास होना असंभव है। इस योजना को गांव में तभी रोका जा सकता है जब सभी लोग एकजुट होकर सहयोग करें और जमीन देने में आनाकानी न करें। महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य की अपील सभी ग्रामीणों में पर्याप्त सहयोग का आश्वासन दिया इसके साथ ही जरूरत के अनुसार जमीन देने का भी ऐलान किया। इसके उपरांत सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में बाइट वेब मरीन ड्राइव सड़क के निर्माण का शुभारंभ किया गया। पंकज शांडिल्य ने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य कृषि, खाद्य उद्योग, विनिर्माण और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करना है, जिससे क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा। यह शहर 1831 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसमें उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान विकास सैनी, मीर आजम, मीर हसन, हाकम सिंह, इश्त्याक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.