30 August 2025

राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र(एनसीजीसी) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से विकास भवन के सभागार में बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों हेतु एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
प्रमोद कुमार,हरिद्वार 28 अगस्त 2023, राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र(एनसीजीसी) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों हेतु एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन एवं एसोसिएट प्रोफेसर श्री ए0पी0 सिंह ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मण्डल, जनपद, तहसील, विकास खण्ड, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत, छावनी क्षेत्र, विकास प्राधिकरण, लोक समा क्षेत्र, राज्य सभा क्षेत्र, विधान सभा क्षेत्र, जनसंख्या, कृषि के अन्तर्गत प्रमुख उत्पाद व फसलें, वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट के अन्तर्गत जैगरी तथा हनी, रेशम, मत्स्य पालन, औद्यानिकीकरण, उद्योग, शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव, जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विद्युत एवं पेयजल की आपूर्ति, परिवहन एवं संचार, वन एवं वन्य जन्तु, पर्यटन, रोजगार, बैंकिंग व्यवस्था, एकीकृत बाल विकास परियोजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उरेडा, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, पुलिस व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्री प्रतीक जैन ने प्रशासनिक ढांचे के अन्तर्गत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों की क्या-क्या भूमिकायें होती हैं, के सम्बन्ध में बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के पश्चात बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने विकास भवन परिसर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों को भी देखा तथा उनके द्वारा उत्पादित सामग्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विकास भवन रोशनाबाद परिसर पहुंचने पर बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर पारम्परिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इसके पश्चात उन्होंने जनपद के गांवों का भ्रमण भी किया।
इस अवसर पर पीडी श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.