इमलीखेड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में चरमराई सफाई व्यवस्था, निवासियों में बढ़ा आक्रोश
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार ( रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार मौ.आरीफ) इमलीखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के माजरी इलाके में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई दिखाई दे रही है। गढ़वाली की पीड़ा के जिला प्रभार द्वारा मौके पर जाकर की गई जांच और कैमरों से की गई रिपोर्टिंग में सफाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति उजागर हुई, जो चौंकाने वाली है।
 
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब नगर पंचायत का गठन हुआ था, तब शुरुआती दिनों में सफाई व्यवस्था ठीक रही, लेकिन कुछ ही समय बाद हालात बिगड़ने लगे। अब स्थिति यह है कि गंदगी चारों ओर फैली हुई है और सफाई का नाम मात्र का कार्य किया जा रहा है।
निवासियों ने बताया कि सफाई कर्मी काम पर ध्यान देने के बजाय फोन पर बातचीत में व्यस्त रहते हैं। सफाई का कार्य केवल औपचारिकता के तौर पर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि न तो जनप्रतिनिधि इस दिशा में ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन की कोई सक्रियता दिखाई दे रही है।
माजरी के मुख्य मार्गों और गलियों की स्थिति बेहद खराब है। इमली से आने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा है। वहीं बेड़पुर से आने वाला मुख्य मार्ग भी सफाई और रखरखाव के मामले में बदहाल पड़ा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह सड़क अब गंदगी और बदइंतजामी का प्रतीक बन चुकी है।
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वर्तमान सफाई कर्मियों को हटाकर नए कर्मी नियुक्त किए जाएं, जो जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में इसकी शिकायत करेंगे।


