तिल भण्डेश्वर महादेव मंदिर में 31 वा वार्षिक विशाल विशाल धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे का आयोजन हुआ

विज्ञापन
हरिद्वार 29 अगस्त 2023 को । तिल भण्डेश्वर महादेव मंदिर में 31 वा वार्षिक विशाल विशाल धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए मंदिर संचालक परम पूज्य महंत त्रिवेणी दास जी महाराज ने कहा इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन उसी में इसका समायोजन होना है भगवान शिव ही आदि है भगवान शिव ही अनादि भगवान शिव योगियो के योगी है और ऋषियों के ऋषि है वही जड़ है वही चैतन्य है इस अवसर पर महाबलेश्वर दुर्गा दास महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज दिनेश दास महाराज रवि देव महाराज श्याम गिरी महाराज रमेशानंद महाराज धर्मदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण भंडारे में उपस्थित थे
विज्ञापन