सिद्ध पीठ मां दक्षिणी काली मंदिर चंडीघाट हरिद्वार में श्रावण मास अनुष्ठान का समापन समारोह आयोजित।

हरिद्वार 30 अगस्त 2023 को सिद्ध पीठ मां दक्षिणी काली मंदिर चंडीघाट हरिद्वार में श्रावण मास अनुष्ठान के समापन के अवसर पर बोलते हुए निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने कहा भगवान शिव की आराधना भक्तों के लिए महा फलदाई है देव हो दानव हो ऋषि हो किन्नर हो जीव हो या जंतु हो जो भी सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना करता है उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है भगवान गणेश उसके सभी शक्ल समाप्त कर देते हैं उसे यश कीर्ति वैभव धन संपदा की प्राप्ति होती है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी ललितानंद जी महाराज ने कहा भगवान शिव की कृपा परम सुखदाई है इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन इस सृष्टि को भगवान शिव में ही समा जाना है भगवान शिव ही आदि है भगवान शिव ही आदि है भगवान से भी अनादि है इस अवसर पर महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज महंत कमलेशानंद महाराज सहित अनेकों विद्वत संत तथा भक्तगण उपस्थित रहे।