श्री ब्रह्म हरि जी महाराज की 26 वी पावन पुण्यतिथि मनाई गई

हरिद्वार 5 सितंबर 2023 को कनखल स्थित श्री ब्रह्म हरि आश्रम कनखल मे परम पूज्य ब्रह्म हरि जी महाराज की 26वीं पवन पुण्यतिथि के अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री हरि चेतनानंद महाराज ने कहा ज्ञानी पुरुष भक्तों को ज्ञान का संदेश देने के साथ-साथ कल्याण का मार्ग दिखाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा तपस्वी साधु संतों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है संत हरि से मिलने का मार्ग दिखाने के साथ-साथ भक्तों को भवसागर पर कर देते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महंत रविदेव महाराज ने किया और अध्यक्षता महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने की इस अवसर पर महंत दिनेश दास महंत गंगाधर महाराज कपिल मुनि महाराज सूरज दास महाराज महंत वरुण दास महाराज महंत गोविंद दास महाराज महंत जगदीशानंद महाराज रमेशानंद महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत उपस्थित थे