वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति की ओर से बी पी गुप्ता की अध्यक्षता में वृद्ध जन सम्मान कार्यक्रम शिवालिक नगर द चीयर टेबल में आयोजित किया गया।

विज्ञापन

हरिद्वार  1अक्टूबर 2023,अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति की ओर से बी पी गुप्ता की अध्यक्षता में वृद्ध जन सम्मान कार्यक्रम शिवालिक नगर द चीयर टेबल में आयोजित किया गया।समिति हर वर् यह कार्यक्रम करती आ रही है। आज के इस कार्यक्रम में 59 वरिष्ठ जनों को से 70 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता सिंह, मंडल प्रमुख,पंजाब नेशनल हरिद्वार तथा विशिष्ठ अतिथि आर के शर्मा एवं अमन यादव मुख्य प्रबंधक, पी न बी शिवालिक नगर की गरमाई उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन एल एस रावत जी ने अति सुंदर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष बी पी गुप्ता तथा एल एस रावत सचिव द्वारा कंठीमाला एवं शाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में ए के गुप्ता मुख्य संरक्षक , हरीश चंद मित्तल,जे डी के मित्तल ,रामकुमार गुप्त कोष ध्यक्ष, हरकेश सिंह,उपाध्यक्ष,सुरेश सिंह चौहान उप सचिव, अनिल कुमार रस्तोगी, हरीश चंद शर्मा, उपेंद्र शर्मा, सेवा राम धीमान, एच पी जोशी,टी के वर्मा , भूदत्त शर्मा (कवि) के साथ करीब 200 सदस्यों की उपस्तिथि रही। पंजाब नेशन बैंक अधिकारियों के द्वारा जनहित योजनाएं के बारे में अवगत कराया। श्रीमती सरिता सिंह द्वारा उद्बोधन में अपना वरिष्ठजनों को पूरा सहयोग एवं शुभकामनाएं प्रेषित की बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं भजन की प्रस्तितिकरण नृत्य पर किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर श्रीमती शारदा गुप्ता ने सभी कार्यकारिणी तथा व्यवस्थापकों को धन्यवाद एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.